ठाकरे खानदान का कोई सदस्य पहली बार चुनाव के मैदान में उतरा और अब महाराष्ट्र में सरकार का गठन ठाकरे के आर या पार पर फंसा हुआ है. बेमौसम बारिश से परेशान किसानों का हाल जानने औरंगाबाद पहुंचे उद्धव ठाकरे ने भी एक किसान की मांग पर कह दिया कि हमारा अपना मुख्यमंत्री होगा. उधर, संजय राउत ने आज दावा किया कि शिवसेना के पास करीब 175 विधायकों का समर्थन हासिल है. लेकिन 175 की संख्या कहां से आई, इसका जवाब उनके पास नहीं है. इन्हीं घटनाक्रम के बीच एक बार दंगल लेकर हम हाजिर है.