जम्मू कश्मीर में इन दिनों हलचल बढ़ गई है. केंद्र के फैसलों पर महबूबा मुफ्ती समेत घाटी के तमाम नेता आगबबूला हैं. अनुच्छेद 35 ए को लेकर अटकलों के बीच महबूबा मुफ्ती ने केंद्र को सीधी धमकी देते हुए कहा कि अगर इसे हाथ लगाया गया तो पूरा जिस्म राख हो जाएगा. दंगल में बात करेंगे कि आखिर क्यों कश्मीर पर मोदी के फैसलों पर महबूबा मुफ्ती को मिर्ची लग रही है. आखिर क्यों घाटी के नेता बौखलाए हुए हैं.