उत्तर प्रदेश से एक ऐसी खबर आ रही है जो इस साल आम चुनाव के नतीजों की दशा और दिशा दोनों बदल सकती है. सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में मायावती और अखिलेश यादव के बीच 80 में से 71 सीटों पर गठबंधन की सहमति बन गई है. शुक्रवार को दिल्ली में बीएसपी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव के बीच घंटे भर की मुलाकात हुई और अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनों पार्टियों के बीच लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारें पर फाइनल मुहर लग गई है. हालांकि इस गठबंधन में अभीतक कांग्रेस की स्थिति साफ नहीं है. अजित सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल पर भी फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है.
There is news from Uttar Pradesh which can change the direction and condition of 2019 General elections. If sources are to be believed, then for Lok Sabha elections, Mayawati and Akhilesh Yadav have agreed to form coalition on 71 seats out of 80. On Friday, BSP supremo Mayawati and Samajwadi Chief Akhilesh Yadav had 1 hour long meeting and now, according to the sources, both the parties have put the final stamp on the division of seats in Uttar Pradesh. However, in this coalition, picture of the Congress party and Rastriya Lok Dal party is not clear yet.