कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि पीएम मोदी, हिटलर की तरह काम करना चाहते हैं. अब सवाल ये है कि राहुल गांधी संसद में पीएम को गले लगाते हैं और उनकी पार्टी के नेता कभी मोदी को हिटलर कहते हैं, कभी बिच्छू बताते हैं और कभी नीच तक कह डालते हैं. क्या ये कांग्रेस की रणनीति है? राहुल मीठी बोली बोलेंगे और बाकी नेता गाली देंगे? या राहुल गांधी का मौदी को गले लगाना सिर्फ दिखावा भर था?
Congress leaders Mallikarjun Kharge and P Chidambaram's recent statements about how the Bharatiya Janata Party (BJP) was resorting to 'statue politics', and was not paying attention to what the people want. Now the question is, is targeting Modi beneficial for Congress?