क्या देश में लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होने चाहिए? बीजेपी नेताओं की एक टीम ने कल लॉ कमीशन से मिल कर, नया शिगूफा छोड़ दिया है. वो भी तब जबकि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव सिर पर खड़े हैं. और उसके बाद लोकसभा का चुनाव दस्तक दे रहा है. बीजेपी और कांग्रेस समेत, ज़्यादातर पार्टियां पूरी तरह चुनाव मोड में हैं, और बीजेपी ने एक साथ सारे चुनाव कराने की गोटी फेंक कर, विपक्ष के महागठबंधन को मुश्किल में डाल दिया है. सूत्र बता रहे हैं कि सिर्फ चार राज्य और लोकसभा नहीं, अगले साल होने वाले सात राज्यों के चुनाव भी बीजेपी, लोकसभा चुनाव के साथ कराने की आस पाल रही है. ज़रा नक्शे के ज़रिए देखे, कि अगले बारह महीनों में देश में कहां कहां चुनाव होने हैं.