पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर वायुसेना के प्रचंड प्रहार और विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल रिहाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना की रैली के मंच पर आए. ऐतिहासिक गांधी मैदान में पीएम मोदी ने विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष के बयानों से पाकिस्तान में ताली बजती है. वो आतंकवाद खत्म करने में जुटे हैं, तो विपक्ष उन्हें खत्म करने में जुटा है. बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियां लोगों के बीच संदेश देने की कोशिशों में जुट गयी हैं कि पीएम मोदी आतंकवाद को मिटाना चाहते हैं और विरोधी पार्टियां पीएम मोदी को. क्या देश में 'आतंक मिटाओ बनाम मोदी हटाओ' राजनीति चल रही है? क्या मोदी को घेरने के लिए विपक्ष के पास मुद्दा नहीं बचा है? देखें दंगल.
Prime Minister Narendra Modi on Sunday lashed out at the Opposition for seeking proof of the air strikes conducted by the Indian Air Force (IAF) in Balakot, Pakistan. While addressing Sankalp rally in Patna, he said, demanding proof is an insult and was aimed at demoralising the armed forces. The Opposition was giving statements that were beneficial to the enemy(Pakistan), he added. In Dangal, we will discuss whether Opposition is targetting PM Modi in disguise of fight against Pakistan. Find out.