देश में इस पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की बयार बह रही है और सियासी नेता जमकर धार्मिक कार्ड को इस हवा में उड़ा रहे हैं. ताजा मामला ओवैसी हैं, जिन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर मुस्लिमों के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है. सवाल है कि क्या अब देश में बुनियादी सियासी मुद्दों को छोड़कर सिर्फ धर्म के नाम पर चुनाव लड़ा जाएगा. दंगल में देखिए ऐसे ही कई सवालों पर चर्चा.
All India Majlis e Ittehadul Muslimeen (AIMIM) chief Asaduddin Owaisi has targeted Congress president Rahul Gandhi calling him a janeudhari, saying that the latter who lives in palaces can not understand the pain of the people of Telangana. Calling the Congress and its ally TDP in the poll bound state as pocket maar (pickpockets), Owaisi said that Gandhi comes to Telangana as a tourist and alleged that his party workers distributed Rupees to the people.