जम्मू कश्नीर में कैप्टेन समेत चार की शहादत के बाद आज पुलिस के दो जवानों ने भी वतन की राह में अपनी जान न्योछावर कर दी. श्रीनगर के अस्पताल में आतंकी हमले में लश्कर का आतंकी तो भाग निकला लेकिन फर्ज की राह में दो कुर्बान हो गए.