आतंक की बुनियाद पर कश्मीर हथियाने का सपना पाले पाकिस्तान को जब दुनिया में किसी ने नहीं सुना तो उसने अपना मुखौटा भी उतार दिया और कश्मीर पर परमाणु जंग वाली ब्लैकमेलिंग करने लगा है. अनुच्छेद 370 हटाने के भारत के फैसले के अभी 4 हफ्ते भी नहीं हुए हैं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तीन मौकों पर ये बयान दिया है कि जंग हो जाएगी तो दुनिया तबाह हो जाएगी क्योंकि पाकिस्तान परमाणु हथियार रखता है. परमाणु जंग वाली ये धमकी खोखली है, क्योंकि इमरान खान की बातों में वजन होता तो अब तक खलबली मच गई होती. वैसे इमरान खान युद्ध की बात कर रहे हैं तो जरा सैन्य क्षमता के लिहाज से पाकिस्तान की हैसियत भी देखें वीडियो.
After receiving massive setbacks from across the world, Pakistan has now started giving threats of nuclear war against India. Not even four weeks have been passed since Article 370 was scrapped and Pakistani Prime Minister Imran Khan has given statement about war three times. Since Pakistan is threatening India of nuclear war, let us have a look on their military capacity. Watch video.