केंद्र की मोदी सरकार ने चार साल पूरे कर लिए हैं. 26 मई 2014 को मोदी सरकार ने शपथ ली थी, और इस बार सरकार ने अगले चुनाव के लिए नया नारा भी गढ़ लिया है. साफ नीयत सही विकास, 2019 में फिर मोदी सरकार. लेकिन जनता इन चार साल के काम काज पर सरकार को कितने नंबर देती है ? क्या लोग सराकर के काम काज से खुश हैं ? क्या वो फिर इसी सरकार को और बीजेपी को वोट देने के लिए तैयार हैं ? क्या नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की लोकप्रियता में कोई अंतर आया है ? इन्हीं सारे सवालों को ले कर सीएसडीएस और लोकनीति ने सर्वे किया है. जिसे हम आज आपके सामने रख रहे हैं..