पीओके पर पाकिस्तान के अवैध कब्जे की कसक तो पूरे हिंदुस्तान को है, लेकिन जब देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वही बात सेना के जांबाजों के बीच कह दी, तो पूछना पड़ेगा कि क्या पीओके पर सरकार का कोई एक्शन प्लान है? अब पीएम मोदी का पीओके पर बोलना बड़ा संकेत देता है. दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में बीडीसी चुनाव कराने के बाद यूरोपियन यूनियन के 27 सांसद कश्मीर का दौरा करने वाले हैं. दंगल में आज इसी मुद्दे पर होगी बहस.