धर्म नगरी प्रयागराज में साधु-संतों के बीच सबसे बड़ा मुद्दा राम मंदिर है. इस पर संतों की धर्म संसद भी हो रही है. एक धर्म संसद को आयोजित कराया है, शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने. तीन दिनों की इस धर्म संसद का आज आखिरी दिन है, जिसमें सरकार निशाने पर रही. वहीं दूसरी ओर गुरुवार और शुक्रवार को वीएचपी की धर्म संसद है. वीएचपी भी राम मंदिर के लिए कुछ न करने को लेकर सरकार से नाराज है. हालांकि मंगलवार को जब गैर विवादित जमीन को लौटाने की अर्जी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने रखी है, तो थोड़ी नाराजगी कम जरूर हुई है लेकिन इतने भर से क्या सरकार की मुश्किलें कम होने जा रही हैं? देखें- दंगल का ये पूरा वीडियो.