कश्मीर के पुलवामा में सेना ने 3 आतंकियों को मार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है, लेकिन पुलवामा के एनकाउंटर से ज्यादा चर्चा आज इस एनकाउंटर के बाद सेना पर पत्थरबाजों के हमले की है, जिसमें आत्मरक्षा में सेना की कार्रवाई से 8 पत्थरबाज मारे गए हैं. 8 पत्थरबाजों को मौत के घाट उतारे जाने के बाद कश्मीर की राजनीति करने वाली पार्टियां राजनीति पर उतर आई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इसे नरसंहार तक कह दिया है, तो महबूबा मुफ्ती ये नसीहत देती फिर रही हैं कि अपने लोगों को मार कर युद्ध नहीं जीता जा सकता.
A soldier was killed and three terrorists shot dead in an encounter which broke out this morning between terrorists and security forces in Jammu and Kashmir Pulwama district. A soldier was also martyred in the gunfight. The National Conference leader Omar Abdullah expressed his anguish over the killings, another blood soaked weekend in Kashmir.