दलितों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने चली कांग्रेस आज खुद घिर गई. कांग्रेस ने आज दलितों के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर देश भर में उपवास रखा. राहुल गांधी खुद उपवास के लिए राजघाट पहुंचे लेकिन इस सारे किये- धरे पर पानी फिर गया. कांग्रेस के बड़े नेता उपवास से पहले छोले-भटूरे खाते दिखे और इस पर उन्होंने सफाई दी कि उन्होंने ये उपवास शुरू होने से पहले खाया था. देखें- 'दंगल' का ये पूरा वीडियो.