राजस्थान के अलवर में रकबर की हत्या पर संसद से सड़क तक हंगामा मचा हुआ है. इस आग में घी का काम किया है आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार के बयान ने. उन्होंने कहा है कि जो गाय इतनी उपयोगी है अगर उसका वध नहीं होगा तो शैतान का काम रोका जा सकता है. यानी वो कह रहे हैं कि लोग बीफ खाना बंद कर दें तो लिंचिंग रुक जाएगी. उधर बीजेपी नेता विनय कटियार का बयान भी कम विवादास्पद नहीं. उन्होंने कहा कि गाय को क्यों हाथ लगाया जा रहा है जब हिंदू समाज इस पर इतना आक्रामक है? सवाल है कि क्या गाय को लेकर देश के कानून को हाथ में लेने की धमकी दी जा रही है? उधर, अलवर जैसी घटनाओं के बहाने विपक्ष ये बताना चाह रहा है कि मोदी सरकार में हिंदुस्तान लिंचिस्तान बन रहा है?