राज्यसभा में इस वक्त सामान्य वर्ग के लिए आरक्षण बिल पर बहस हो रही है. विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर तो है, लेकिन बिल को ज्यादातर विपक्षी दलों के समर्थन की उम्मीद है. इसीलिए अब जब सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण, एक हकीकत बनने की ओर बढ़ चला है तो कुछ बड़े मुद्दे भी सामने आ रहे हैं. इस बिल में जाति-धर्म का अड़ंगा नहीं है, लेकिन कितनों को इसका फायदा मिलेगा ये सवाल उठ रहा है? विपक्ष ने जिस बात को लेकर सरकार को सबसे ज्यादा घेरा है, वो ये है कि जब सरकारी नौकरियां कम हैं तो बड़ी आबादी इसका फायदा कैसे उठाएगी? भारत में आरक्षण व्यवस्था इसलिए लागू की गई थी कि समाज में बराबरी लायी जा सके। लेकिन अब सामाजिक के साथ साथ आर्थिक आधार को आरक्षण के लिए चुना गया है, तो सवाल ये भी उठा है कि क्या इतने अवसर हैं कि सबको बराबरी मिल सके?
Currently, debate over Reservation bill is going on in the Rajya Sabha. The opposition is attacking the government but the bill is expected to get support from maximum opposition parties. There is no hurdle of caste and religion in the bill, but how many will be benefited from this bill? The opposition has raised this question that when there are less Government jobs then how majority section will be able to benefit from this? Reservations were introduced in the country to erase the differences between the people but now along with the social reservations, reservation on the basis of economy has been also introduced.