क्या संघ और बीजेपी को लगने लगा है कि 2019 में विकास के मुद्दे पर वोट नहीं मिलेंगे? क्या संघ को यकीन हो गया है कि 2019 में भगवान राम ही चुनाव की वैतरणी पास करवाएंगे. राजकोट में हिंदू धर्म आचार्य सभा के 7वें अधिवेशन में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और सुब्रमण्यम स्वामी जैसे दिग्गज भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि इस अधिवेशन में राम मंदिर से जुड़े मुद्दे पर भी बात हुई. इस दौरान जब संघ प्रमुख मोहन भागवत से पूछा गया कि राम मंदिर मुद्दे का समाधान क्या है तो उन्होंने कहा कि 2019 चुनाव से पहले मंदिर बनने की उम्मीद है. सवाल यह है कि क्या जान बूझकर मंदिर के मुद्दे को हवा दी जा रही है? देखें- ये पूरा वीडियो.
RSS chief Mohan Bhagwat, BJP president Amit Shah and Hindu saints Friday discussed ways to go ahead with the construction of a temple at the disputed Ram Janmabhoomi-Babri Masjid site in Ayodhya, religious leaders who participated in the meeting said. Bhagwat and saints present at the two-day Hindu Acharya Sabha meeting at Rajkot, where Mohan Bhagwat said that the construction of the temple should start before May 2019. The question is if the Temple issue is being used deliberately?