सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने कहा कि कश्मीर पर सरदार पटेल का सपना पूरा हुआ. आज देशभर में सरदार के नाम पर रन फॉर यूनिटी के आयोजन भी हुए हैं, तो उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने ये कहकर बीजेपी पर वार किया है कि पटेल तो कांग्रेसी थे और आरएसएस के खिलाफ थे. आज अच्छा लगा कि वे पटेल को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, क्योंकि उनके पास अपने नेता नहीं. देखें दंगल का ये एपिसोड.