दिन की सबसे बड़ी बहस दंगल में आज का दूसरा एपिसोड चुनाव स्पेशल में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लेकर आए हैं. इसमें बीजेपी की तरफ से पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया और कांग्रेस की तरफ से युवा नेता रागिनी नायक खास मेहमान बने. सवाल कि पिछले डेढ़ दशक में सूबे की सत्ता में काबिज रमन सरकार ने कितना विकास दिया?
Coming straight from Chhattisgarh's capital Raipur, on this special Dangal episode the debate is if Raman Singh is set for a fourth term as chief minister. Watch BJP spokesperson Gaurav Bhatia and from Congress youth leader Ragini Nayak spar over the development achieved under the Raman Singh government in the last one and a half decades.