NCP अध्यक्ष शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने वाले हैं. माना जा रहा है कि ये मुलाकात शिवसेना के साथ मिलकर नई सरकार बनाने की संभावना को लेकर है लेकिन पवार का आज मीडिया से बातचीत में कुछ अलग ही सुर दिखा. संसद भवन के बाहर शरद पवार ने कहा कि शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में थे, हम कांग्रेस के साथ थे. उनको अपना रास्ता तय करना है, हम हमारी राजनीति करेंगे. शरद पवार के आज के बयान के मायने क्या हैं? दंगल में देखिए इस मुद्दे पर सबसे बड़ी बहस.