अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई में अंतिम संस्कार हो गया. उनके घरवाले और कुछ करीबियों की मौजूदगी में सुशांत को अंतिम विदाई दी गई. सुशांत अब इतिहास बन गए हैं लेकिन उनसे जुड़े कुछ सवाल बाकी हैं. सवाल यही है कि क्यों उन्होंने खुदकुशी की? सुशांत डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे लेकिन उन्हें क्या परेशानी थी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. हालांकि फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने एक सनसनीखेज ट्वीट करके कहा है कि मुझे पता है उन लोगों की कहानी जिन्होंने आपको निराश किया. अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव की बात की है. हालांकि पुलिस की जांच फिलहाल सुशांत के मोबाइल फोन और उनके करीबियों से जानकारी जुटाने में है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आई है. दंगल में इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं के साथ अहम चर्चा की गई. देखिए वीडियो.