उन्नाव की रेप पीड़िता की मौत के बाद यूपी में कई दिनों से सोई हुई राजनीति जाग गई है. 95% जल चुकी लड़की ने दम तोड़ दिया. इसके बाद यूपी सरकार ने ऐलान किया कि पीड़िता के केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कवाएंगे और जल्द से जल्द इंसाफ दिलवाएंगे. मरने के बाद कौन सा इंसाफ? इसके बाद सभी राजनीतिक दल सरकार को घेरने में लग गए. इस पर देखें दंगल.