उत्तर प्रदेश में रेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ अब तक केस नहीं दर्ज हुआ है, लेकिन रेप पीड़ित के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ है कि कैसे उनके साथ ज्यादती की गई. रिपोर्ट से मृतक के शरीर पर 14 चोटों के निशान सामने आए हैं. उधर, यूपी पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन कर दिया है. पुलिस ने रेप पीड़ित के पिता से मारपीट के आरोप में विधायक कुलदीप के भाई अतुल सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से पीड़ित पक्ष संतुष्ट नहीं है. खुद रेप पीड़ित ने कहा है कि जब तक विधायक कुलदीप सिंह सेंगर नहीं गिरफ्तार होता उसको इंसाफ नहीं मिलेगा. रोहित सरदाना के साथ देखिए दंगल........