उत्तर प्रदेश की सरकार बहुत जल्दी मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म वाली पैंट शर्ट पहनाने की तैयारी कर रही है. मतलब ये कि कुछ दिन बाद, यूपी के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे भी –सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले हमारे आपके बच्चों के जैसी यूनिफॉर्म पहन कर मदरसे जाया करेंगे, कुर्ता पायजामा पहन कर नहीं. योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रज़ा की दलील है कि इससे मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों में हीन भावना आती है, लिहाज़ा इस पहनावे को बदलना ज़रूरी है. लेकिन मुस्लिम धर्मगुरू इसे सीधे सीधे धर्म में दखल कह रहे हैं. मदरसों से जुड़े मुस्लिम स्कॉलर्स का कहना है कि यूपी सरकार जान बूझ कर मदरसों को टारगेट कर रही है. अगर मदरसों में ड्रेस कोड लागू करना ही है तो देश भर के मदरसों में एक साथ ऐसा क्यों नहीं हो रहा, सिर्फ यूपी की सरकार को ही ऐसी सोच क्यों आई ?