पिछले हफ्ते जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. इसके बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस बेहद सख्ती दिखा रही है. उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उनसे सरकारी संपत्तियों के नुकसान की भरपाई की तैयारी की जा रही है. दंगल में देखें कि क्या नागरिकता कानून के नाम पर हुई हिंसा के बाद देश ने सबक लिया है? और क्या नागरिकता कानून को NRC से जोड़ने की जो आशंकाएं खड़ी की जा रही है, उसे लेकर सरकार का भरोसा काम नहीं आ रहा है? देखें दंगल.