करगिल युद्ध 1999, एक ऐसा युद्ध जो हर भारतीय को गर्व के एहसास से भर देता है, एक ऐसा युद्ध, जिसमें पाकिस्तान बुरी तरह से पस्त हुआ था. उसी करगिल युद्ध को बीस साल हो गए हैं और इसीलिए करगिल युद्ध के वीरों की याद में भारतीय सेना कई कार्यक्रम कर रही है. करगिल युद्ध के जांबाजों की याद में दिल्ली के वॉर मेमोरियल से एक विजय मशाल निकाली जाएगी. करगिल विजय को अभी 12 दिन बाकी हैं, इसी बीच ये मशाल 11 शहरों से होते हुए द्रास तक पहुंचेगी. आज दंगल में बात होगी उन जवानों को जिन्होंने मातृभूमि की खातिर अपना सर्वस्व निछावर कर दिया.
With just days left to commomerate the 20th anniversary of 1999 Kargil War, Union Defence Minister Rajnath Singh on Sunday lightened up the Victory Flame from National War Memorial in Delhi. The Victory Flame would traverse through 11 towns and cities to finally culminate at Drass where the flame will be merged with the eternal flame at the Kargil War Memorial. Watch Dangal.