पश्चिम बंगाल में इस वक्त सांप्रदायिक हिंसा फैली हुई है. वहां रानीगंज और आसनसोल में हालात काफी तनावपूर्ण हैं. लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के राजनीतिक मिशन पर हैं. ममता आज यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मिलेंगी तो आज ही उनका दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिलने का कार्यक्रम है. मोदी सरकार से असंतुष्ट बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा, अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा भी उनसे मिल रहे हैं. ममता ने कल एनसीपी नेता शरद पवार के अलावा शिवसेना, टीडीपी, समाजवादी पार्टी, बीजेडी, डीएमके समेत कई पार्टियों के नेताओं से मिली थीं. इस बीच बीजेपी ने कहा है कि बंगाल जल रहा है ऐसे में ममता को थर्ड फ्रंट बनाने की कोशिशों के बजाय राज्य के लिए काम करना चाहिए. बंगाल में हिंसा रामनवमी के जुलूस के दौरान फैली थी. रामनवमी पर बीजेपी नेताओं ने भी हथियारों के साथ जुलूस निकाला था.