प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन किया. इस संबोधन में प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए मुफ्त राशन की योजना नवंबर तक बढ़ा दी. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना की जरूरत को समझाया. वैसे तो प्रधानमंत्री मोदी का आज का संबोधन कोरोना संकट के मद्देनजर था, लेकिन गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाने के फैसले में विपक्ष को बिहार की चुनावी बिसात दिख गई. आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि ये चुनावी ऐलान था. तो कांग्रेस ने भी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि एक और राष्ट्रीय संबोधन ऐसा था जो सिर्फ एक सरकारी नोटिफिकेशन हो सकता था. कांग्रेस ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लक्ष्य में तो लॉकडाउन पूर्णतया विफल साबित हुआ है. देश जानना चाहता है कि अनियोजित लॉकडाउन के तय लक्ष्यों को देश पा सका है या नहीं? देखें दंगल में जोरदार बहस.