राज्यसभा में आज ट्रिपल तलाक के खिलाफ़ कानून पर फाइनल दंगल है. जी हां. आज तय हो जाएगा कि बिल पास हो सकेगा या कांग्रेस की इच्छा के मुताबिक़, सेलेक्ट कमेटी के पास भेज कर और कुछ समय के लिए लटका दिया जाएगा. लोकसभा में कांग्रेस ने अपनी कमज़ोरी को भांपते हुए, बिल में बदलाव पर अड़े बगैर इसका साथ दे दिया था. ये भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी किसी भी अच्छे बदलाव की पक्षधर है. लेकिन बिल के राज्यसभा में आते ही कांग्रेस ने रणनीति पलट दी. क्योंकि यहां सरकार की ताकत कम थी. सो कांग्रेस ने मुस्लिम वोट बैंक को भी साधने की चाल खेल दी. कल राज्यसभा में भारी हंगामे और शोर शराबे के बीच कानून मंत्री ने जैसे ही बिल पेश किया, कांग्रेस ने बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग रख दी. यानि सरकार जिसे क्रांति कह रही थी, कांग्रेस ने उस क्रांति की राह में रोड़े अटका दिए.