लखीमपुर कांड के कई वीडियोज वायरल हुए हैं. जिसमें से एक में प्रदर्शनकारियों को पीछे से रौंदते हुए गाड़ी आगे बढ़ती दिख रही है. ये वीडियो सिर्फ कुछ सेकेंड्स का है और इसके पहले क्या परिस्थितियां बनी, इसकी कोई जानकारी इससे नहीं मिलती लेकिन इस वीडियो के सहारे आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बाकी सभी विपक्षी दल सरकार को घेर रहे हैं. तो वहीं लखीमपुर कांड के और वीडियोज भी वायरल है, जिसमें एक में कथित ड्राइवर पिट रहा है, एक वीडियो में ड्राइवर इस बात से साफ इनकार कर रहा है कि उसे लोगों को कुचलने के लिए भेजा गया. साफ है कि लखीमपुर कांड में कई परतें हैं जो खुलनी बाकी हैं. लेकिन सियासत में इसे लेकर तूफान मचा हुआ है. दंगल में देखें क्या लखीमपुर कांड सिर्फ संयोग है या प्रयोग?
Several viral videos showing atrocities against protesters in Lakhimpur Kheri have emerged. One of videos show a car mowing down protesters. The clashes killed eight people. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has ordered judicial probe into the incident. Watch debate.