आज बात उस दंगल की जिसकी शुरुआत कन्याकुमारी से हुई लेकिन दिल्ली में एंट्री लेते ही सियासी पहलवान सक्रिय हो गए. राहुल की प्यार वाली दुकान पर ही सियासत की सूई अटक गई. नफरत से लड़ने का राहुल ने जो औजार तैयार किया, उसी पर बीजेपी ने पलटवार किया. चित्रा त्रिपाठी के साथ राजघाट से देखिए दंगल में चर्चा.
The needle of politics got stuck at Rahul's love card. The BJP retaliated on the tool prepared by Rahul to fight hatred. Watch the debate in Dangal from Rajghat with Chitra Tripathi.