दिल्ली एमसीडी चुनाव की तारीखों का एलान भले ही ना हुआ हो लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बार लड़ाई कूड़े के पहाड़ पर होनी है. वो कूड़े का पहाड़ जिससे पूरी दिल्ली बेहाल है. हर बार पहाड़ से निकलने वाली दुर्गंध सियासी गलियों में जाकर दम तोड़ देती है. ना ये पहाड़ खत्म होता है और ना ही ये सियासत. इस बार मोर्चा अरविंद केजरीवाल ने संभाला है. जिन्हें घेरने के लिए बीजेपी ने पूरी कमर कस ली. देखें दंगल.
The dates of Delhi MCD elections may not have been announced but political parties have intensified the preparations. This time the fight is to be on the mountain of garbage. The mountain of garbage from which the whole of Delhi is suffering. Arvind Kejriwal has handled the front in this matter. Meanwhile, BJP has targeted Kejriwal Watch Dangal.