दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज़फर उल इस्लाम खान को लगता है कि हिंदुस्तान में मुसलमानों के साथ हो रही कथित नाइंसाफ़ी की शिकायत अगर वो लोग अरब देशों से कर देंगे तो ऐवलॉन्च यानि ज़लज़ला आ जाएगा. ज़फरुल इस्लाम ने एक फेसबुक पोस्ट में, कुवैत का शुक्रिया अदा किया है कि उन्होंने भारतीय मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार का संज्ञान लिया. हैरानी की बात है कि जिस खबर के हवाले से ज़फरूल इस्लाम खान ने ये धन्यवाद ज्ञापन किया है, उस खबर को भारत सरकार का विदेश मंत्रालय पहले ही नकार चुका है, यानि वो सच भी है या नहीं इस पर शक है. इस पर देखें दंगल.