आज का दंगल दिल्ली में हुई एक बड़ी मुलाकात पर है. कल दिल्ली में मोहन भागवत मस्जिद और मदरसे में गए थे. मोहन भागवत ने वहां ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की और एक मदरसे में बच्चों से भी बातचीत की. इस दौरे को लेकर संघ कह रहा है कि समाज के सभी वर्गों से ऐसी मुलाकातें होती रहती हैं और मदरसों में आधुनिक शिक्षा के प्रसार के लिहाज से ये मुलाकात अच्छी थी. लेकिन इसी दौरे में इमाम उमर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्र ऋषि और राष्ट्रपिता तक कह कर संबोधित कर दिया. जाहिर है कि मोहन भागवत के इस पहले मस्जिद दौरे को लेकर राजनीति में काफी हलचल है. संघ प्रमुख की ये कोशिश क्या एक बार फिर सबका साथ, सबका विकास के लिए सबका विश्वास जीतने की कोशिश है क्योंकि पिछले 8 सालों में ये विश्वास कम ही हुआ है, बढ़ा नहीं है. इन्हीं सारे मुद्दों पर अंजना ओम कश्यप के साथ दंगल में देखिए चर्चा.
RSS Chief Mohan Bhagwat Visits Mosque-Madrasa in Delhi: Imam Umar Ahmed Ilyasi addressed Mohan Bhagwat as the sage of the nation and the father. There is a lot of stir in politics regarding this first mosque visit of Mohan Bhagwat. Is this effort of the Sangh Pramukh once again an attempt to win the trust of all for the sake of Sabka Saath, Sabka Vikas as in the last 8 years this trust has reduced, not increased? Watch the debate on all these issues in Dangal with Anjana Om Kashyap.