एक हफ्ते से दिल्ली में शराब के नाम सियासत चल रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने नई आबकारी नीति बनाकर बड़ा घोटाला किया है. अब बीजेपी ने आज सवाल उठाया है कि केजरीवाल सरकार ने जो नई नीति बनाई उसके आड़ में कई अवैध मंजूरियां दी गईं. ब्लैक लिस्टेड कंपनी को लाइसेंस दे दिया गया. शराब बनाने वाली कंपनी को ही रिटेल तक का लाइसेंस दे दिया गया. इसी मुद्दे पर देखें दंगल.
For a week, politics is going on in Delhi in the name of liquor that the Aam Aadmi Party government has done a big scam by making a new excise policy. Now the BJP has raised many questions about the AAP. So what's the truth behind the liquor Policy of Delhi, watch in Dangal.