दिल्ली में जो सियासी दंगल खेला जा रहा है वो पानी, दरिया और अपनी-अपनी नाकामियों पर है. ये हर साल का रोना है. इस साल भी सियासत आंसू बहा रही है लेकिन असल जख्म दिल्ली वालों को लगा है. यमुना में आई बाढ़ ने नदी किनारे बसे इलाकों को जलमग्न कर दिया. शुभांकर मिश्रा के साथ देखिए दंगल.