देशभर में रावण दहन की तैयारी पूरी हो चुकी है. मुंबई, दिल्ली, पटना समेत देश को कई शहरों में रावण दहन का अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम होने वाला है. पीएम मोदी द्वारका रामलीला मैदान में रावण दहन करेंगे. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लाल किला मैदान में आयोजित लवकुश रामलीला में रावण दहन करेंगे. इसके अलावा कंगना रनौत भी रावण दहन कर सकती हैं. देखें दंगल.
Preparations for Ravana Dahan have been completed across the country. Ravana Dahan programs are going to be organized at different places in many cities of the country including Mumbai, Delhi, and Patna. PM Modi will burn Ravana at Dwarka Ramlila Maidan. Delhi CM Arvind Kejriwal will burn Ravana in Lavkush Ramlila organized at Red Fort ground. Apart from this, Kangana Ranaut might also burn Ravana. Watch Dangal.