क्या पुलवामा हमले की राजनीति कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर उल्टी पड़ी है? पुलवामा पर पाकिस्तान के कबूलनामे के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विपक्ष पर हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा है कि जब देश दुखी था, कुछ लोग उस दुख में शामिल नहीं थे. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती के मौके पर गुजरात के केवड़िया में प्रधानमंत्री मोदी ने अर्धसैनिक बलों के सामने कहा कि पुलवामा की वो तस्वीर कोई भूल नहीं सकता. स्वार्थ से भरी भद्दी राजनीति की गई. पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के मंत्री फवाद हुसैन ने पुलवामा को इमरान खान की कामयाबी बताया था. इसी के बाद से बीजेपी आक्रामक है. हालांकि कांग्रेस के नेता अभी भी दलील दे रहे हैं कि देश की सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछ कर कोई गलती नहीं की,लेकिन बीजेपी को मुद्दा तो मिल ही गया है. इसीलिए आज दंगल की बहस है, पुलवामा पाकिस्तान का पाप, मोदी नहीं करेंगे माफ! देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.