केंद्र सरकार के कृषि सुधार अध्यादेशों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. केंद्र और किसानों के बीच जो बातचीत का सिलसिला टूट गया था, उसके दोबारा शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं. 30 दिसंबर को किसानों के साथ दोबारा बातचीत होगी. किसानों ने पहले साफ किया था कि जब तक तीनों कृषि कानूनों को रद्द नहीं कर दिया जाता, तब तक बातचीत करने की कोई गुंजाइश ही नहीं है. किसानों ने केंद्र को लिखी चिट्ठी में 4 प्रस्ताव भी दिए थे. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को 100वीं किसान रेल की सौगात भी दी है. क्या किसान केंद्र सरकार की बात मान लेंगे और धरना प्रदर्शन खत्म करेंगे, बड़ा सवाल ये है. देखें खास कार्यक्रम, दंगल, श्वेता सिंह के साथ.