26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद किसान नेताओं पर गृह मंत्रालय सख्त हो गया है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद के डीएम- एसपी को आंदोलन खत्म कर का आदेश दे दिया है. साथ ही पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती भी आंदोलन स्थल पर कर दी गई है. रैपिड ऐक्शन फोर्स भी सड़कों पर मार्च करते नजर आई है. इसके अलावा हरियाणा के रेवाड़ी में भी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जगह खाली करने का आदेश दे दिया है. इसके अलावा राकेश टिकैत ने अपनी गिरफ्तारी होने की आशंका जताई है. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है क्या अब खत्म हो जाएगा आंदोलन ?