कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संघों के प्रदर्शन के 19वें दिन आज एक ओर किसान नेताओं ने उपवास किया तो दूसरी ओर हड़ताली किसानों से इतर 7 राज्यों के कुछ किसान संगठनों की कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात हुई. कृषि कानूनों का समर्थन करने वाले किसान नेताओं से मिलने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि इन नेताओं ने कानूनों के पक्ष में ज्ञापन दिया है. नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक इन किसान नेताओं ने प्रदर्शनों को राजनीति से प्रभावित कहा है. दूसरी ओर हड़ताली किसान संगठनों की ओर से पहले ही साफ किया जा चुका है कि आंदोलन को और तेज किया जाएगा. सवाल ये उठ रहे हैं कि उपवास पर किसान, कब तक घमासान? देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.