कृषि कानूनों पर मचे दंगल में अब सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतर गए हैं. उन्होंने पहले भी कृषि कानूनों के विरोध को राजनीति करार दिया था, लेकिन आज वो वर्चुअल रैली के जरिये मध्य प्रदेश के रायसेन के किसानों से रूबरू हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी इस किसान रैली में चुन-चुन कर विपक्ष पर हमला बोला. मोदी ने कहा कि यही विपक्ष अपने घोषणापत्रों में इन्हीं सुधारों की बात करता था. उन्होंने MSP से लेकर सरकारी मंडियों की व्यवस्था लागू रहने का भरोसा दिया. साथ ही ये समझाने की कोशिश की कि जब से उनकी सरकार आई है, किसान के भले के लिए काम हो रहे हैं. जाहिर तौर पर कृषि कानूनों पर मोदी सरकार बिल्कुल भी झुकने का संकेत नहीं दे रही है। लेकिन इन्हें लेकर कैसी आर-पार की लड़ाई छिड़ी है, ये 23 दिनों से चले आ रहे आंदोलन से साफ है. इसीलिए आज दंगल में देखें कैसे सरकार कृषि कानूनों पर मचे तूफान को शांत करेगी? क्या मोदी के बूते सरकार लड़ाई जीतेगी? किसानों के सम्मान में, मोदी मैदान में!