बिहार में नीतीश की सरकार बन गई लेकिन राजनीतिक हंगामा अभी थमा नहीं है. आज बिहार विधानसभा के स्पीकर पद का चुनाव हुआ लेकिन उससे पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का एक कथित ऑडियो टेप वायरल हुआ है. दावा है कि वो बीजेपी विधायक ललन पासवान से बात कर रहे हैं. बातचीत में ललन पासवान को मंत्रिपद का ऑफर दिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वो विधानसभा से एबसेंट रहकर महागठबंधन का स्पीकर बनने में मदद करें. इस ऑडियो टेप की आजतक पुष्टि नहीं करता. आरजेडी ने भी ऑडियो को फर्जी कहा है लेकिन बीजेपी इसे लेकर आरजेडी पर आक्रामक है. गौरतलब है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कल ही ट्वीट लिखकर दावा किया था कि लालू एनडीए विधायकों की जोड़तोड़ की कोशिश कर रहे हैं. खुद ललन पासवान कह रहे हैं कि लालू ने उनसे बात की. देखिए दंगल, रोहित सरदाना के साथ.