गुजरात का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे- वैसे टक्कर कांटे की होती जा रही है. कुछ महीने पहले तक रेस से बाहर दिख रही कांग्रेस गुजरात में बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती है. ताजा सीएसडीएस के लेटेस्ट सर्वे का अनुमान है कि गुजरात में बीजेपी को 91-99 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस 78- 86 सीटों पर कब्जा कर सकती है. दोनों ही पार्टियों को 43- 43% वोट मिलने का अनुमान है. देखें- ये पूरा वीडियो.