Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है. ज्ञानवापी के अंदर 3 दिन के सर्वे के बाद जब ये खुलासा हुआ तो सिविल कोर्ट ने शिवलिंग वाली जगह को फौरन सील करने का आदेश दिया. हालांकि सर्वे की रिपोर्ट अभी अदालत में पेश नहीं की गई है. 17 मई तक रिपोर्ट पेश करने की तारीख है. लेकिन ये मियाद बढ़ाने की मांग की जा सकती है. उधर मुस्लिम पक्ष ने सर्वे रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी है. जिस पर मंगलवार को सुनवाई होनी है. ज्ञानवापी केस में आज हुआ खुलासा इस केस के लिए कितना महत्वपूर्ण साबित हो सकता है और 3 दिन के सर्वे के बाद ज्ञानवापी से और क्या क्या खबरें सामने आई हैं. देखें दंगल.
Gyanvapi Masjid Survey: The court-mandated videography survey of the Gyanvapi Masjid complex was completed on Monday, May 16 in which it is claimed that the survey team found Shivling in a well of mosque. Nearly 65 per cent of the exercise was completed on Sunday. Watch this episode of Dangal to know