वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर की एएसआई सर्वे रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में अदालत को सौंप दी गई. इस रिपोर्ट में क्या है ये 21 दिसंबर को पता लगेगा. उधर, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में मौजूद शाही ईदगाह मस्जिद में भी सर्वे कराने के मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित रखा गया. देखें दंगल
ASI submitted scientific survey report of Gyanvapi mosque complex in Varanasi court on Monday. The next hearing is scheduled for December 21. On the other hand, the Allahabad High Court reserved order on Shahi Idgah mosque survey. Watch Dangal.