Hanuman Chalisa Controversy: जिनके नाम भर लेने से हमारे संकट दूर हो जाते हैं. जिनका चरित्र अतुलित पराक्रम, ज्ञान और शक्ति के बाद भी अहंकार से विहीन था लेकिन आज उन्हीं के नाम पर सियासत में अहंकार का डंका बोल रहा है. आज कहीं उनका जाप करने से रोका जा रहा है तो कहीं उनके नाम का चालीसा पढ़ने पर सियासत हो रही है. ताजा मामला महाराष्ट्र का है. मुंबई में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने मातोश्री यानी उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की जिद क्या ठानी, पूरे महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मच गयी. शिवसैनिक मुंबई में राणा के घर के बाहर हंगामा करने लगे. उद्धव के सिपहसालारों ने राणा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. आखिरकार 6 घंटे के हंगामे के बाद सांसद नवनीत राणा के रूख में बदलाव आया. उन्होंने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का प्लान रोक दिया लेकिन उद्धव पर उनका रौद्र रूप देखने को मिला. जिसके बाद निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को पुलिस अपने साथ ले गई है. देखें दंगल.
Shiv Sena workers protested outside the residence of Amravati MP Navneet Rana in Mumbai after which police took her with them. Watch this episode of Dangal to know the reason.