यूपी के हाथरस की गैंगरेप पीड़ित के मामले में सिस्टम सवालों के घेरे में पहले से था लेकिन अब सीधे कटघरे में खड़ा हो गया है. बीती रात हाथरस की निर्भया का अंतिम संस्कार हुआ लेकिन आरोप है कि पुलिस ने जबरन अंतिम संस्कार करा दिया. पुलिस-प्रशासन की दलील है कि अंतिम संस्कार में परिवार के भले सभी लोग मौजूद न रहे हों लेकिन परिवार के कुछ लोगों की इसमें सहमति थी. हालांकि आजतक के कैमरे में पुलिस के रवैये की पूरी तस्वीरें कैद है जो बताती हैं कि पुलिस-प्रशासन किसी जल्दबाजी में था. वैसे तो इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है और यूपी सरकार ने SIT का गठन कर दिया है लेकिन जिस तरह से पूरा मामला सामने आया, उसके बाद दंगल में हमें सवाल उठाना पड़ रहा है, हाथरस में हाहाकार, आखें कब खोलेगी सरकार? देखें दंगल, रोहित सरदाना के साथ.