नीतीश कुमार की पार्टी पर आरोप है कि वे बिहार में सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रहे हैं. हरिभूषण ठाकुर के विवादित बयान को लेकर पार्टी की विचारधारा पर सवाल उठाए जा रहे हैं. पार्टी ने बयान को खारिज करते हुए कहा कि वे सर्वधर्म समभाव में विश्वास रखते हैं और संविधान के अनुसार सभी धर्मों और जातियों के लोगों को समान अधिकार देते हैं.