टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम अर्जेंटीना से 2-1 से हार गई. भारत की महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में शानदार शुरुआत की थी. उसने पहले क्वार्टर के शुरुआत में ही गोल दाग दिया था. हालांकि मैच खत्म होते होते भारत के हाथ से ये मुकाबला फिसल गया. भारत की महिला हॉकी टीम भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई है. अब भारतीय महिला टीम शुक्रवार को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ कांस्य पदक के लिए भिड़ेगी. आपको बता दें भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी सेमीफाइनल में हार चुकी है, उनका भी मुकाबला कांस्य पदक के लिए होने वाला है. देखें वीडियो.
The Indian women's hockey team will compete for a bronze medal match against Great Britain on 6th August 2021 after they lost to Argentina by 2-1. But the performance of the team has been exceptional till now as they made a comeback after losing three matches in the tournament. Watch video.